न्यूज पोर्टल्स : सबकी खबर
शनिवार को पांवटा कॉलेज की एनएसयूआई इकाई की फेयरवेल पार्टी भाटिया पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। अरुण राणा व ईशानी राजपूत को मिस्टर व मिस फेयरवेल चुना गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवनीत सिंह लांबा महासचिव यूथ कांग्रेस शिमला संसदीय क्षेत्र व विशिष्ट अतिथि दिनेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने हिमाचली नाटी , भांगड़ा व हरियाणवी गीतों पर डांस से खूब मनोरंजन किया।
विभिन्न दौर से गुजरते हुए एनएसयूआई फेयरवेल पार्टी में मिस्टर और मिस फेयरवेल चयनित हुए। अरुण राणा को मिस्टर फेयरवेल व ईशानी राजपूत को मिस फेयरवेल चुना। मिस फेयरवेल स्पर्धा में विजेता चौहान रनर अप रही। मिस पर्सनैलिटी में ऋषभ शर्मा व मिस पर्सनैलिटी वंदना चौहान को चुना गया। मिस ब्यूटी में प्रियंका कपूर को खिताब मिला। यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने पार्टी की आयोजन कमेटी को बधाई दी।
इस अवसर पर अवनीत सिंह लांबा, संदीप बत्रा, प्रदीप चौहान, श्यामलाल, प्रितिका नंबरदार, रणजीत सिंह , काजल , राजेश शर्मा, तनवीर सिंह, दिनेश कुमार, मोहम्मद अली, वर्षा तोमर, प्रीति समेत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
Recent Comments