न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पांवटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुंजा मतरालियों में शिव मंदिर में चोरी की वारदात हुई। शुक्रवार देर रात को मंदिर के गेट व दरवाजे के ताला तोड़ कर, शातिर चोर ने मंदिर से 2 मूर्तिया व पंच धातुओं की 2 घंटियां भी उड़ा ली। शिव मंदिर के पुजारी तड़के मंदिर में पूजन करने उठे। लेकिन मंदिर के गेट व दरवाजे के ताले टूटे हुए मिले। जिसके बाद चोरी होने से माथा ठनका। पांवटा पुलिस थाने में सुबह रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
पांवटा पुलिस थाना जांच टीम ने त्वरित कार्यवाही अमल में लाते हुए चंद घंटों में आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान धौलाकुआं निवासी 20 वर्षीय विकास कुमार पुत्र श्याम लाल के रूप में हुई है। आरोपी नशेड़ी बताया जा रहा है।जिसने कुंजा पंचायत के शिव मंदिर से शुक्रवार रात को चोरी की वारदात को कबूल लिया है। मंदिर से श्री गणेश भगवान व माता लक्ष्मी जी की 2 मूर्तियां व 2 घंटियां चुराई थी।न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर टीम द्वारा जुटाई गई जानकारी अनुसार आरोपी ने शनिवार को पातलियो-बतामण्डी के समीप एक कबाड़ी की दुकान में चोरी की मूर्तियों व घंटियों को बेचने के प्रयास किया। आसपास केलोगों को नशेड़ी पर संदेह हुआ। कुछ लोगों ने खूब क्लास लगाई व पुलिस को भी सूचित किया। सुबह ही कुंजा मंदिर के पुजारी की चोरी होने की सूचना व रिपोर्ट पांवटा थाने में मिल गई थी। जिससे चोरी के मामले का पटाक्षेप होने में देर नही लगी। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
उधर, न्यूज़ पोर्टल्स ने जब जिला सिरमौर के एएसपी वीरेंद्र ठाकुर से संपर्क किया। एएसपी ने मामले की पुष्टि की है। कुंजा शिव मंदिर में चोरी मामले का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Recent Comments