न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की रविवार को पांवटा क्षेत्र में दूसरी अकादमी शुरू हुई । पांवटा नगर परिषद खेल मैदान में क्रिकेट अकादमी का एचपीसीए उपाध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। खेलकूद, शिक्षा व प्रतिस्पर्धाओं में आगे रह कर देश व समाज की सेवा युवा कर सकता है।
एचपीसीए ने प्रदेश में 70 क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला लिया है। जिससे हर जिले से क्रिकेट के होनहार खिलाड़ी निकाले जा सकें। इस क्रम में पांवटा द स्कॉलर होम स्कूल फरवरी माह में क्रिकेट अकादमी खोल दी गई थी। अब रविवार को पांवटा में दूसरी क्रिकेट अकादमी शुरू कर दी गई है। जिसमें अलग-अलग वर्गो के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के बारीकियां एचपीसीए के कोच सिखाएंगे। पांवटा की क्रिकेट अकादमी में एचपीसीए के कोच अश्वनी राय तथा द स्कॉलर होम स्कूल में दानिश क्रिकेट की कोचिंग देंगे। जिससे बेहतरीन खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान किया जा सके। रविवार को अंडर- 14, अंडर-16 व अंडर-19 के खिलाड़ियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष उत्तर सिंह नेगी, मोहनीश मोहन, अश्विन राय, दानिश, एनडी शर्मा, ज्योति स्वरूप शर्मा, नरेंद्र सिंह, भरत सिंह, संजय कुमार व विजेंद्र पाल आदि
मौजूद रहे।
Recent Comments