न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र आंजभोज ट्रक यूनियन के चुनाव पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में सहकारी सभा के इंस्पेक्टर रामेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में करवाए गये। सहकारी सभा के इंस्पेक्टर रामेश्वर चौधरी ने जानकारी देते हुये बताया की आंजभोज ट्रक यूनियन में 200 सदस्य है। जिनमें से 5 जोन बनाकर पांच सदस्य चुने गये थे। जिन्होंने सर्वसम्मति से देशराज चौधरी को अध्यक्ष चुना गया जबकी कर्म सिंह शर्मा को उपाध्यक्ष व जगदीश तोमर, धनवीर कपूर, देवेंद्र शर्मा को सदस्य बनाया गया है। इस मौके पर पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, सहकारी सभा के इंस्पेक्टर नरेंद्र ठाकुर, विनोद शर्मा, धनवीर तोमर, प्रशांत चौधरी आदि मौजूद थे।
आंजभोज ट्रक यूनियन के चुनाव में देसराज चौधरी को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया।

Recent Comments