Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 5, 2025

आईआईएम सिरमौर के तृतीय बैच में अंशिका गुप्ता को फर्स्ट प्राइज चेयरमैन गोल्ड मेडल व तमिलनाडु के अम्बटूर के अक्षय देवपाल रनर अप को डायरेक्टर गोल्ड मेडल व सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर का किताब हरियाणा करनाल की कनिका गुप्ता को मिला।

न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर

शुक्रवार को आईआईएम सिरमौर का तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। जिसमे 15 छात्राओं समेत कुल 63 छात्रों को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की डिग्रियां प्राप्त की है। जिसमें दिल्ली की अंशिका गुप्ता ने फर्स्ट प्राइज चेयरमैन गोल्ड मेडल पाया। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु के अम्बटूर के अक्षय देवपाल को डायरेक्टर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर का किताब हरियाणा राज्य के करनाल की कनिका गुप्ता को मिला है।


तीसरे दीक्षांत समारोह में हीरो ग्रुप के संस्थापक एवं हीरो इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि सुनील कांत मुंजाल ने कहा कि
हमें जीवन जो मौके जरूर देता है। हार व असफलता से मत डरो। देश विदेश में युवा देश नेतृत्व करते हैं। हार के बाद मिले अनुभव से आगे बढ़ने का मौका मिलता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आईआईएम सिरमौर गवनर्स ऑफ बोर्ड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के अध्यक्ष अजय एस राम ने कहा कि आईआईएम लखनऊ का आईआईएम सिरमौर के उथान में काफी सहयोग रहा है।

आईआईएम सिरमौर की निदेशक डॉ. नीलू रोहमेतत्रा ने बताया कि तीसरे दीक्षांत समारोह में हीरो ग्रुप के संस्थापक एवं हीरो इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील कांत मुंजाल मुख्य अतिथि रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईएम सिरमौर गवनर्स ऑफ बोर्ड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के अध्यक्ष श्रीअजय एस श्रीराम ने की। दीक्षांत समारोह में छात्र- छात्राओं को भी एमबीए की डिग्री प्रदान की गई। प्रो.रोहमेत्रा ने बताया कि भारतीय प्रबंधन संस्थान ने कार्यक्रम में सबका स्वागत किया। 2015 से अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय व्यापार व वैश्विक विनिर्माण व आर्थिक हालात से निपटने, आईआईएम सिरमौर बिजनेस मैनेजमेंट के साथ साथ छात्रों के लिए नेतृत्व शिखर सम्मेलन व वार्षिक प्रबंधन बारे के जानकारी दी।

दीक्षांत समारोह में एमबीए की डिग्री प्राप्त करने वालों में अनुरूपा, चंद्रकांत पटेल, राहुल कुमार, अभिजीत लवलेकर, अभिनव, अभिषेक, अदिति गोयल, अदिति प्रिया, अदिति वासा, ऐश्वर्या, आकांक्षा सिंह, अंबर साहू, अनिरुद्ध, अनिरुद्ध सुनील, अर्जुन दिक्षित, अर्जुन पी सी, आशीष गौतम, आत्रेयी रॉय, बिनोय, सृष्टि, दिवेश कुमार, गौरव कुमार, हर्ष कुमार, करण यादव, कार्तिक कृष्ण कुंडू, मासूम, मालिक चौधरी, मोहित यादव, नेहा, निहार मेहता, निकिता, , कृतिकेश, नितिन, निवेदिता, प्रणव सिंह, फुखटो सीमा, प्रतीक, प्रत्यूषा, प्रवीण, प्रिंस शर्मा, राहुल, रक्तिम, रंगनाथ, रोहित, रुचि, सनत, शिवम, शंकगो, श्रीकांत, सीबी, सिद्धार्थ, सौरव, वैष्णवी, विकेश व विनोद शामिल रहे।

Read Previous

प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मतदाता है बनौर के 104 वर्षीय धूड़ू राम: ललित जैन/ उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम में धूड़ू राम निभाएगें प्रमुख आईकन की भूमिका

Read Next

पॉलिथीन हटाओ अभियान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिम्बी ने निकाली जागरूकता रैली।

Most Popular

error: Content is protected !!