न्यूज़ पोर्टल्स-पांवटा साहिब
इंडियन टेक्नोमैक बिजली घोटाला मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बुधवार को दोनों आरोपी पांवटा अदालत में पेश किए गए। अदालत ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सीआईडी की टीम इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के करोड़ों के फर्जी आरटीजीएस घोटाले में उस समय पावटा में अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता रहे। दोनो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। अब तक गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद विभागीय अधिकारियों पर शिकंजा कसा गया। दोनों पर कंपनी के अधिकारी से मिलकर फर्जी आरटीजीएस करने का आरोप है। मंगलवार रात को बिजली बोर्ड के तत्कालीन अधिशासी अभियंता आर के धीमान को शिमला से गिरफ्तार किया गया। जबकि, तत्कालीन एसडीओ बिजली बोर्ड रणधीर ठाकुर को पांवटा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों ही आरोपियों को सीआईडी की टीम ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से पुलिस रिमांड मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है। सीआईडी टीम ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
उधर, सीआईडी शिमला एएसपी वीरेंद्र कालिया ने पुष्टि की है।
Recent Comments