न्यूज पोर्टेल्स/सबकी खबर
– एक सप्ताह बाद भी जिला पुलिस के लिए डांडा में मिला अज्ञात युवक शव मामला अबूझ पहेली बना हुआ है। तफ्तीश कर रही पुलिस टीम हत्या या हादसा इसका पता नही कर पा रही है। शव की शिनाख्त नही हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को स्थानीय सामाजिक संस्था व प्रशासन ने अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।
सनद रहे की सिंघपुरा पुलिस चौकी के तहत पड़ने वाले ग्राम पगार के पास विगत 26 फरवरी 2019 को हरियाणा नंबर की गाड़ी में करीब 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था।
मामला दर्ज होने के 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। अभी तक की तफ्तीश हत्या या हादसा के बीच उलझी हुई है।
शुरुआती दौर में जांच टीम सड़क हादसा मान कर कार्य कर रही है। लेकिन सड़क पर पड़े खून के धब्बे व मौके पर कुछ अन्य सबूत व हालात कई सवाल खड़े कर रहे हैं। हरियाणा निवासी वाहन मालिक भी इस वारदात के बाद से ही घर से लापता है। जिससे फिलहाल मामले की जांच गुत्थी उलझी हुई है। ये मामला स्थानीय लोगों व पुलिस के लिए भी अबूझ पहेली बनी हुई है। हालांकि जांच टीम गहनता से मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
जिससे किसी सिरे तक पहुंच सकें कि हत्या या हादसे का मामला है।इस मामले से जुड़े इतने पुख्ता सबूत नहीं जुट पाए हैं, जो कि मौत से पर्दा उठा सके। आशंका हत्या कर क्षेत्र में फेंकने की भी जताई जा रही है। फिलहाल, पुख्ता सबूतों के अभाव में केस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहा है।
* जांच टीम ने सांझा की मृतक के हुलिया की जानकारी …
– सिंघपुरा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई चेतना चौहान ने कहा कि करीब 45 वर्षीय अज्ञात युवक की लंबाई 5 फुट 10 इंच है। रंग सांवला है। बाल भूरे है व भूरे रंग की ही पेंट पहनी हुई थी। बाएं हाथ मे 2 पीतल की अंगूठियां व ओम लिखा हुआ रबड़ बैंड पहना हुआ है। दाएँ हाथ मे एक पीतल की अंगूठी पहनी है। पांवटा व आसपास राज्यों के पुलिस थानों व चौकियों में सूचित कर दिया है।
जिसमे किसी के लापता होने पर व इस हुलिए से मिलने पर सिंघपुरा पुलिस चौकी प्रभारी के मोबाइल no. 9418051004 व पांवटा थाना के no. 7650042322 पर संपर्क कर सूचना दें।
Recent Comments