न्यूज पोर्टेलस: सबकी खबर
बुधवार को नगर कीर्तन निकला। भव्य रूप से सजी गुरुजी की पालकी और शहर को शानदार तरीके से सजाया संवारा था। नगर कीर्तन की अगुवाई पंज प्यारे कर रहे थे। गतका दल, बैंड पार्टियां और रंग-बिरंगे परिधानों में खूब आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रहे थे। आस्था की बयार ऐसी उमड़ी की, जो जहाँ खड़ा था, बस अपलक नगर कीर्तन की शान गतका दल का करतबों को निहारते ही रहे। स्थानीय युवा और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य यातायात को सुचारु बनाने में सहयोग करते रहे। स्वच्छता के प्रति समुदाय के युवाओं में काफी सजगता दिखी। श्रद्धालुओं की नि:शुल्क सेवा की गई। इसके लिए जगह जगह पेयजल, चाय-कॉफी, फलों समेत विभिन्न स्टॉल्स सजे रहे। दोपहर बाद पांवटा गुरुद्वारा परिसर से नगर कीर्तन का साध संगतों की गर्मजोशी के साथ आगाज हुआ। गुरु जी के जयघोष से संगते आगे बढ़ती रही।
पांवटा गुरुद्वारा कमेटी उप प्रधान हरभजन सिंह और मैनेजर जागीर सिंह ने बताया कि गुरू की नगरी के साथ अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में साध संगतें पहुंचीं।
श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर नगर कीर्तन में भाग लिया। पांवटा साहिब मुख्य गुरुद्वारा परिसर से नगर कीर्तन शुरू मुख्य बाजार से बद्रीपुर के बाद देर शाम को वापिस पहुंचा।
पांवटा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने कहा कि स्थानीय व बाहरी राज्यों से भी गतका टीमें शामिल हुईं। प्राचीन रणकौशल का प्रदर्शन किया। नगर कीर्तन में पांवटा के शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों ने नगर कीर्तन में भाग लिया। नगर कीर्तन के लिए विशेष रूप से पालकी सजाई गई थी। सेवा भावना से पांवटा से बद्रीपुर तक श्रद्धालुओं की सेवा को स्टॉल्स में चाय, पेयजल, पकौड़े, मिठाई व खीर वितरित की गई। सेवक नगर कीर्तन में शामिल संगतों की खूब सेवा करते नजर आए।
Recent Comments