न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र के चियोग गांव के रहेने वाले कुंदन सिंह ने एचएएस की परीक्षा में सफलता पाकर अपने पिता का नाम ऊंचा व सपनो को साकार किया है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए एलाइड की परीक्षा मैं कुंदन सिंह को मेहनत की सफलता मिली है ।कुंदन सिंह का चयन ईटीओ पद पर हुवा है । कुंदन सिंह को शिक्षा नवोदय से पास होकर ,उसके बाद एनआईटी हमीरपुर में बीटेक की परीक्षा के लिये चले गए ।जहाँ उन्होंने अपनी बी टेक परीक्षा पास की । कड़ी महेनत के बाद उन्होने फ़ूड इंस्पेक्टर का परीक्षा उत्तीण करके सफलता प्राप्त की ।
गिरीपार क्षेत्र के चियोग गांव के 32 वर्षीय कुंदन सिंह पुत्र जंगली राम पोस्टऑफिस जामना का रहेने वाला है । गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला व एक किसान का बेटा ने दिन रात एक कर अपने परिवार के सपनो को साकार किया है ।सूत्रों के मुताबित मुकेश ने बताया कि कुंदन सिंह के 2 भाई सोहन और मुकेश है जो कि मजदूरी करते है ,और पिता खेतों पर काम करते हैं । कुंदन सिंह के पिता जंगली राम ने खेतो पर काम कर के कुंदन सिंह को पढ़ाई करवाई है ।हलाकि बी टेक के बाद कुंदन सिंह फ़ूड इंस्पेक्टर के पद पर कार्य कर रहे है ,अब उनका चयन ETO में होना से क्षेत्र के लोगो को गर्व की बात है।कुंदन सिंह की परीक्षा पास होने पर क्षेत्र के अभी लोगो में खुशी की लेहर है ।
किसान के होनहार बेटा कुंदन सिंह ने एचएएस की परीक्षण में पास कर अपने पिता के सपनों को किया साकार ।

Recent Comments