न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर:
उपमंडल पोंटा साहिब के नगर परिषद क्षेत्र को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाये रखने के लिए भाटांवाली पंचायत के केदारपुर गांव के निकट में पांवटा साहिब शहर का कूड़ा डालने के लिये सयंत्र प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू होनी है, लेकिन इससे पहले ही शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत भाटांवाली का एक प्रतिनिधिमंडल इसके विरोध में खड़ा हो गया है। आज सोमवार को भाटांवाली पंचायत प्रधान सरवण सिंह के नेतृत्व में केदारपुर गांव का एक प्रतिनिधिमंडल उपमंडलाधिकारी से मिला तथा कूड़ा संयत्र प्रोजेक्ट स्थापित करने का कड़ा विरोध किया। महिला सुरेंद्र कौर, कीरण, गीता, लीला, पूनम, रेखा, उर्मिला, कमलेश, प्रदीप चौहान, विशाल वालिया, आदि ने बताया कि पांवटा नगर परिषद भाटांवाली पंचायत के केदारपुर गांव में बिना पंचायत की अनुमति के एक बड़ा कूड़ा सयंत्र प्रोजेक्ट तैयार करने जा रहे। जिसका यहां की पंचायत कड़ा विरोध किया है
उधर, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि की है।
कूड़ा संयंत्र प्रोजेक्ट को लेकर फिर छिड़ा विवाद, भाटांवाली पंचायत प्रधान के नेतृत्व में प्रोजेक्ट के विरोध में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा को ज्ञापन सौंपा है।

Recent Comments