न्यूज पोर्टल्स : सबकी खबर
इस बार होली मेले में झूला संचालकों की मनमानी चरम पर है। पैसों के लिये जनता की जान दांव पर लगी है। एक तरफ झूला संचालक मनमाने टिकटों के दाम वसूल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बिना फिटनेस सर्टिफिकेट व इंश्योरेंस के झूलों को चला रहे हैं। जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना से पूर्व बरती वाली सुरक्षा की शर्तो व नियम ताक पर रखे हुए है।
वही, मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने नगर परिषद पावटा को पत्र भेज कर, झूला संचालकों को बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के तुरंत झूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
नियम के अनुसार झूला संचालकों को झूलों के रोज फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करवाना होता है। लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि झूला संचालक सभी नियम कानून को धता बता कर झूलों को संचालित करवा रहे हैं। नियमानुसार प्रतिदिन झूला संचालकों को फिटनेस सर्टिफिकेट देना होता है। लेकिन फिटनेस सर्टिफिकेट तो दूर झूला संचालक मनमाने रेट तो खूब वसूल रहे है। लेकिन अभी तक 5 दिनों से कोई भी फिटनेस सर्टिफिकेट व इंश्योरेंस तक कार्यालय में जमा नहीं करवाए हैं। आम जनता की सुरक्षा से जुड़े मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए ऐसे झूलों को बंद करवा दिया है।
*क्या बोले ईओ पांवटा नगर परिषद कमेटी*
कार्यकारी अधिकारी पांवटा नगर परिषद एसएस नेगी ने कहा कि ऐसी शिकायत मिली है। जिसके बाद सभी ओपचारिकता को पूरा करने के निर्देश झूलों के ठेकेदार को दिए है। उसके बाद ही झूलों को शुरू किया जाए।
* पांवटा नगर परिषद कमेटी को जारी कर दिए है निर्देश: एसडीएम*
उधर, न्यूज पोर्टल्स : सबकी खबर से बात करने पर एसडीएम पांवटा एआर वर्मा ने पुष्टि की है। एसडीएम ने कहा कि अभी तक झूला संचालक ने कोई भी इंश्योरेंस व फिटनेस सर्टिफिकेट जमा नही करवाए है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने का बाद झूलों को फिर से शुरू करवाया जाएगा।
Recent Comments