Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 8, 2025

गिरिपार की तनुजा ने 12वीं आर्ट्स वर्ग में प्रदेश भर में पाया 9वां स्थान। परिजनो व स्कूल स्टॉफ में खुशी की लहर ।

न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर

हिमाचल प्रदेश में बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। जिसमें जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र की बेटी तनुजा ने आर्ट्स संकाय में प्रदेश भर में 9 वा स्थान प्राप्त किया है। परिणाम आने के बाद से गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर है।


जानकारी के अनुसार गिरिपार क्षेत्र के भरली गांव की मेधावी बेटी तनुजा चौहान ने आटर्स संकाय में हिमाचल प्रदेश में 9 वां स्थान प्राप्त किया है। सोमवार को क्षेत्र में खुशी की लहर है ।


तनुजा चौहान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया की छात्रा है। जिसने अपने स्कूल का नाम प्रदेश भर में रोशन किया। तनुजा के पिता श्याम सिंह जेबीटी अध्यापक है व माता कांता देवी गृहणी है । पिता श्याम सिंह दिगाली स्कूल में अपनी सेवारत है ।


मेधावी बेटी तनुजा ने बताया कि प्रदेश भर में 9 वां स्थान प्राप्त करने में स्कूल स्टॉफ व माता पिता को श्रये जाता है । तनूजा भविष्य में कॉलेज में प्रोफेसर बनाना चाहती है । तनुजा ने छात्रो को मन लगा कर पढाई करने के लिये भी प्रेरित किया। जिससे प्रदेश भर में गिरिपार का नाम
रोशन किया जा सकें।

Read Previous

टिटियाना ग्राम पंचायत में 15 दिनों से पानी नही/ आसपास के सैंकड़ों स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्क़ते।

Read Next

निजी भवन में इस्तेमाल अवैध रूप से सरकारी सीमेंट/ पुलिस टीम ने 180 सीमेंट कट्टे ( नॉट फ़ॉर सेल) बरामद किए।

Most Popular

error: Content is protected !!