न्यूज़ पोर्टल-पांवटा साहिब
उपमंडल शिलाई के अधीन आने वाले क्षेत्र में बिजली बोर्ड का कारनामा चानणु गांव के किसान के घर में छ महिने से बिजली नहीं और बिल आ रहा है हर महिने। शिकायत के बाद भी विभाग कर रहा है अनदेखा अंधेरे में कट रही है रातें।
जानकारी के अनुसार गिरिपार क्षेत्र के बड़वास पंचायत के चानणु गांव के किसान दुनीचंद के घर में 6 महिने से बिजली की सप्लाई बंद है। दुनीचंद के बेटे मोहन सिंह ने बताया की 6 महिने पहले बरसात के मौसम में तेज हवा चलने से एक पेड़ बिजली की लाईन पर गिर गया था जिस कारण बिजली के तीन खम्भे गिर गये थे और बिजली की आपूर्ति बंद हो गई थी। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों को सुचना दी गई थी उसके बाद उस समय विभाग के कर्मचारी मौके पर आये थे। मोहन सिंह ने बताया की इस दौरान गांव को आने वाली बिजली लाईन के अन्य पोल भी तिरछे हो गये थे जिन्हें रसियों से बांधे गये है। घर में बिजली बंद हो गई है जिस कारण बच्चों को पढ़ाई करने में भी दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया की बिजली ना होने के बावजूद भी बिजली का बिल हर महिने आ रहा है। शिकायत करने के बाद भी बिजली की लाईन को ठीक नहीं हुई है जिस कारण बड़ी परेशानी हो रही है।
उधर विधुत बोर्ड पांवटा साहिब के अधिशाषी अभियंता दर्शन सिंह ठाकुर ने बताया की चानणु गांव की बिजली की लाईन को ठीक करने के लिये टेंडर लगाया गया है। जब इस मामले में अधिशाषी अभियंता ने अपने मोबाईल से सतौन के सहायक अभियंता रामपाल से बाद करवाई गई तो उनका जबाब बड़ा अटपटा था और बोले की लाईन अधिशाषी अभियंता ने थोड़ी न ठीन करनी है जो तुम उनको फोन करते हो।
Recent Comments