न्यूज पॉर्टल्स: सबकी खबर
दशमेश सेवा सोसायटी नाहन के सौजन्य से नाहन में 2 दिवसीय कबड्डी स्पर्धा आयोजित करवाई जा रही हैं। जिसमें, उत्तर भारत से की 25 टीमें शिरकत कर रही हैं। खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा… कार्यक्रम के तहत स्पर्धा आयोजित हो रही है। मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने किया।
इस मौके पर विस् अध्यक्ष डा. बिंदल ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। खेल को खेल की भावना से ही खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खेल में मिली हार-जीत को खेल मैदान तक ही रखने की बात भी कही। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला ग्लोबल अकादमी पांवटा साहिब व कालाअंब के बीच खेला गया। जिसमें ग्लोबल अकादमी पांवटा साहिब ने 41-27 के अंतर से अपने नाम कर दूसरे दौर में प्रवेश पा लिया है।
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला देवभूमि विकास नगर उत्तराखंड व।भगवानपुर हरियाणा के बीच हुआ। इस मैच को भगवानपुर हरियाणा ने 46-33 से के अंतर से अपने नाम किया। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष दलबीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये व ट्राफी दी जाएगी। जबकि उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह, उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, महासचिव दलीप सिंह, अमृत शाह, हरप्रीत सिंह, धनराज स्वामी, रणधीर सिंह, परमजीत सिंह, मनिंद्र सिंह, अरविंंद्र सिंह, सतिंद्र कौर, गुनीतकौर, डा. केसी शर्मा, अशोक सनी सहित सभी विभिन्न राज्यों से आई टीमों के खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे।
Recent Comments