न्यूज़ पोर्टलस:सबकी खबर
पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । इस एक दिवसीय शिविर में लगभग 150 व्यक्तियों की आँखों को जांचा गया । इस दौरान 36 रोगियों की आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन भी कर दिए गए।
चूड़ेश्वर सेवा समिति पांवटा , हाटी सीमित ईकाई व जिला स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य के द्वारा एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन करवाया गया । इस शिविर में मरीजों, बुजर्गों की आखों को जांच के लिए चंड़ीगढ़ के विशेषज्ञ ड़ॉ चरणजीत सिंह की टीम ने रोगियों की आखों को जांचा गया । जिनमे से चार दर्जन व्यक्तियो की आखों का जाचं के दौरान मोतिया बिंदु होने पर, उनके ऑपरेशन किये गए । वही हाटी समिति पांवटा इकाई के महासचिव राम लाल शर्मा ने कहा कि यह शिविर एक दिवसीय संयुक्त रुप से आयोजित करवाया गया था । यह शिविर बुजर्गों को जिनको आँखों मे अधिक दिक़त होती है, उन्हें जांच करवाने में सुविधा मिल सके। एक दिवसीय शिविर में पहाड़ी क्षेत्र के दूर दराज के लोगो ने भी अपनी आँखों की जांच करवाई।
इस मौके पर हाटी सीमित पांवटा के महासचिव राम लाल शर्मा, शिवा चंद शर्मा, नेत्र तोमर, लायक सिंह शास्त्री, पूरण तोमर व जगत राम उपस्थित रहे।
Recent Comments