न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर,
जिला सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र के कई इलाकों में ओलावृष्टि गिरने से किसानों को लाखों का नुकसान हुवा है । यह ओलावृष्टि सोमवार को भारी बारिश व ओलावृष्टि होने से किसान की फसलों को काफी नुकसान पहुचा है।
यह ओलावृष्टि जिले के पच्छाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत धार टिक्करी , शोतीया चाकली, चडेना, कयारा शमोगा, खनांगन आदि कई गांव की फसल फूलगोभी, मटर ओर लहसुन की फसल को तबाह कर डाला। पच्छाद के किसान तपेंद्र सिंह ,यशवंत सिंह ,विरेंद्र सिंह, मदन सिंह, लेखराज ,कश्मीरी लाल ,विजयपाल, ओम सिंह, आदि का कहना है कि यहाँ के किसान अधिकतर फूलगोभी की फसल का बीज तैयार करते है ,लेकिन जब वह इस फूलगोभी का बीज दुकान से ख़रीदते है तो इस फूलगोभी के बीज का मुल्य 3500रू किलो किसानों को मिलता है । किसानों को बीज दुकानों से इतना महेंगा मिलने पर भी किसानों ने बीज को खरीद लिया परंतु ओलावृष्टि से फसलों को तभाह हो गई। जिससे पच्छाद क्षेत्र में किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है। ऐसे में पच्छाद क्षेत्र के किसानों ने प्रदेश सरकार से सहायता की गुहार लगा रहे हैं की वह उनकी इस फसलों का नुकसान का भरपाई की जाए ।
Recent Comments