Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

डिस्ट्रिक्ट क्वालीफाइंग राउंड में अली इलेवन पांवटा रही विजेता। फाइनल में तिरुपति इलेवन टीम को 6 विकेट से हराया।

न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर:
पांवटा नगर परिषद खेल मैदान में वीर शिवाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। जिसमें डिस्टिक क्वालीफाइंग राउंड में अली एकादश पांवटा ने जीत दर्ज की है। सोमवार को फाइनल मैच अली इलेवन पांवटा ने तिरुपति इलेवन की टीम को 6 विकेट से हरा दिया।
तिरुपति क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसमें 20 ओवर में तिरुपति ग्रुप की टीम केवल 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें सबसे ज्यादा रमन ने 28 रन व विनोद ने 18 रन बनाए। घातक गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए।


जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अली इलेवन पांवटा की टीम में केवल 10 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया है। अली एकादश की तरफ से देशराज में सर्वाधिक 42 रन और पंकज ने 17 रन का योगदान दिया । फाइनल मैच में अली एकादश के गेंदबाज इरफान अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक मधुकर डोगरी ने कहा कि प्रतियोगिता में जिला स्तरीय क्वालीफाइंग स्पर्धा में अली एकादश पांवटा टीम ने शिवाजी ट्रॉफी के मुख्य चरण में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस जिला स्तरीय पूल में दर्जनों सिरमौर की टीमें भाग ले रही थी। अब विजेता टीम मुख्य स्पर्धा में विभिन्न राज्य से पहुंची टीमों के साथ मैच खेल सकेगी।

Read Previous

टोकियो सड़क हादसे में दूसरे घायल ने भी दम तोड़ा, एक युवक की कल मौत हो गई थी। चंडीगढ़ में उपचाराधीन है हादसे का तीसरा घायल युवक।

Read Next

मिश्रवाला में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास का एक शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, अदालत ने आरोपी को भेजा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर।

Most Popular

error: Content is protected !!