न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर:
डीएफओ पांवटा के नेतृत्व में पांवटा-भंगानी वन विभाग की टीम ने अम्बोया में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही एक आरा मशीन पकड़ी है। मौके से अवैध लकड़ी के 95 नग को कब्जे में ले लिया गया है। वन विभाग की टीम ने आरा मशीन को सीज कर दिया है। लकड़ी को भो कब्जे में ले लिया है डीएफओ पांवटा की टीम ने डैमेज रिपोर्ट काट कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ पांवटा कुनाल अंगरिष की वन विभाग टीम ने अम्बोया में छापेमारी की। वन परिक्षेत्राधिकारी की टीम ने कार्यवाही अमल में लाई। वन विभाग की टीम ग्राम पंचायत अम्बोया में राकेश कुमार पुत्र रतन सिंह की अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को मौके पर जाकर पकड़ लिया। मौके से ही अवैध लकड़ी साल, सेन व आम 95 नाग भी बरामद कर ली गई है। टीम ने लकड़ी को कब्जे में ले लिया। वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को सील कर दिया है। वन विभाग की टीम की कार्रवाई जारी थी।
उधर, वन विभाग के डीएफओ पांवटा कुनाल अंगरिष ने पुष्टि की है। डीएफओ ने कहा कि वन विभाग की टीम डैमेज रिपोर्ट काट कर कार्रवाई कर रही है। अम्बोया में अवैध रूप से चल रही आरा मशीन को सील कर दिया गया है। अवैध लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।
Recent Comments