न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र के कांडो च्योग पंचायत में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सोमवार को सुबह 10 बजे हादसा हुआ। तहसीलदार कमरऊ में पीड़ित परिवार को दस हजार फौरी सहायता प्रदान की है। गिरीपार क्षेत्र के ग्राम च्योग में सुबह अचानक मौसम खराब हो गया।पशुओं को चारा डालने के लिये जा रहे विक्रम ठाकुर (40)पुत्र मुंशी राम आसमानी बिजली की चपेट में आ गया। किसान विक्रम सुबह 10 बजे अपने गांव च्योग से गोशाला मानल नेरी के पास पशु को चारा देने के लिये जा रहा था।अचानक आसमानी बिजली कड़कने लगी। इस बीच बिजली गिरने से विक्रम की मौत हो गई है । ग्रामीणों का कहना है कि विक्रम के पास 4 लड़कियां और एक लड़का हैं। सबसे बड़ी लड़की 9 वी कक्षा में पढ़ती है।
उधर, उधर एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने कहा कि सूचना मिलने पर तहसीलदार कमरऊ को अवगत करवा दिया गया है। इस क्षेत्र में तैनात पटवारी को मौके पर भेजा दिया गया है। तहसील कमरऊ मनमोहन जिस्टू ने पटवारी के माध्यम से पीड़ित परिवार को 10000 राशि प्रदान कर दी है।
Recent Comments