न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
गिरिपार क्षेत्र मे जनसंपर्क अभियान के तहत नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर की टीम ने कमर कस दी है। शिलाई की लाधि क्षेत्र की ग्राम पंचायत झकण्डो, लोजा मानल, नेनीधार, शखोली, रास्त व शिरी कियारी का दौरा किया।
इस दौरान बलदेव तोमर ने बूथ स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। जिसमें उन्होंने चुनाव संबंधी के टिप्स दिए। उन्होंने कहा प्रदेश और देश को एक मजबूत सरकार की आवश्यकता है न की मजबूर सरकार की । उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत मजबूत हुआ है । भारत विश्व शक्ति बनकर उभरा है। नरेंद्र मोदी ने अपने 5 साल के कार्यकाल में भारत का नाम देश और दुनिया में बुलंदियों पर पहुंचाया है । नरेंद्र मोदी की सरकार ने हिमाचल को करोड़ों रु० विकास योजनाओं के लिए दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप हिमाचल सहित शिलाई में विकास गति में रफ्तार पकड़ी है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र पाकिस्तान परस्त दिखाई पड़ता है लोकसभा चुनाव में प्रदेश और देश की जनता कांग्रेस के इन षडयंत्रो का करारा जवाब देगी। उन्होंने यह भी कहा कांग्रेस ने जानबूझकर हमेशा शिलाई की अनदेखी की है जिसकी वजह से शिलाई विकास की रफ्तार में पिछड़ गया था । यदि कांग्रेस ने शिलाई का विकास किया होता तो आज शिलाई प्रदेश के अन्य क्षेत्रो की तरह विकसित होता। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में शिलाई विकास के क्षेत्र में भी सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस बार सिरमौर से ही उम्मीदवार दिया है जिस कारण हमारा दायित्व ओर बड़ जाता है । इसलिए राष्ट्र में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए सुरेश कश्यप को शिमला लोकसभा क्षेत्र सांसद बनाने के लिए , नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए रात दिन जुट जाएं। भाजपा व सुरेश कश्यप के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करें अपील करे ।
इस दौरान महेन्द्र कल्टा, सुखराम शर्मा, मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, रास्त प्रधान सतपाल, नैनीधार प्रधान अर्चना राणा, शिरी क्यारी प्रधान लायकराम, अतर सिंह, गंगा राम सिंगटा, लायक राम मगेट, जंगली राम, सही राम व बलबीर सिंह मौजूद रहे ।
Recent Comments