न्यूज़ पोर्टल्स पोंटा साहिब
देहरादून में आयोजित मास्टर्स नेशनल खेलों में हिमाचल टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इटली में खेलेंगे। विजेता टीम के खिलाड़ियों को एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने सम्मानित किया।
देहरादून मेंसंपन्न हुई राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर्स6 फेडरेशन गेम्स की का आयोजन हुआ। जिसमें एथलेटिक्स, आर्चरी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, शूटिंग, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग व स्विमिंग की गेम्स आयोजित की गई हिमाचल के अलग-अलग आयु वर्ग से खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पांवटा के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के बैडमिंटन वर्ग में पांच खिलाड़ियों की टीम ने भाग लिया 55 वर्ष अमर शर्मा ने स्वर्ण पदक व रंजीत बेदी ने रजत पदक, 50 वर्ष आयु वर्ग में रण सिंह चौहान ने स्वर्ण पदक और 45 आयु वर्ग में आदेश बतरा ने कांस्य पदक जीता, 40 वर्ग आयु की श्रेणी में अखिल शर्मा व सुनील तोमर ने रजत पदक जीता।
एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने कहा कि खुद खेलों के शौकीन रहे है इसलिए इस जीवन में खेलों का महत्व को भली-भांति समझ सकते है। उन्होंने खेलों से शरीर में स्फूर्ति का संचार होता है बल्कि स्वास्थ्य लाभ होता है। एसडीएम ने विजेता सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।
Recent Comments