Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

पँचायत कुंजा मतरालियो की केनाल सड़क का कार्य रुकने से लोगो परेशान।

न्यूज़ पोर्टलस-सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब के अधीन आने वाले क्षेत्र कुंजा मतरालियो के केनाल सड़क का खस्ता हाल। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली पँचायत कुंजा मतरालियो के वार्ड नं 8 केनाल सड़क का खस्ता हाल है। इस सड़क पर रोजाना हजारो की सख्या में लोगो का आना जाना रहेता है । पँचायत कुंजा मतरालियो के केनाल सड़क की दुर्दशा बहुत बुरी है असल मे आश्रम से सुदर्शन कलोनी के लिये जा रही सड़क पर बड़े बड़े गढ़ो से बनी हुई है जहाँ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है ।सुदर्शन कलोनी में तक़रीबन सो से भी अधिक घर है जहाँ पर हजारो लोग रहते है ।

पंचायत मतरालियो वार्ड 08 के सुदर्शन कलोनी के लोग अमित चौहान , गोरब कनोजिया , गोपाल, रमेश,सुंदर सिंह, दिनेश, आत्मा राम फौजी, बलवीर सिंह, सुपा राम, विनीता ,श्यामा देवी, बिना देवी,कमलेश,रघुवीर, सुमन देवी, टिना पोजटा,आदि लोगो ने बताया कि जब से सुदर्शन कलोनी का निर्माण हुवा है तब से किसी भी नेता  ने इस सड़क की ओर कोई ध्यान नही दिया । लोगो ने बताया कि चुनाओ के दौरान नेता बड़ी बड़ी बात कर देते है लेकिन बाद में भूल जाते है ।

वही लोगो ने बताया कि कुछ दिन पहले इस सड़क पर कार्य चल रहा था तो आस जागी थी कि सड़क अछि मिलेगी लेकिन कुछ ही दिन में सड़क कार्य रुक गया न जाने किउ रुका पड़ा है कार्य । सुदर्शन कलोनी के लोगो ने बताया कि सड़क कच्ची होने से रोजाना यहाँ से गुजरते समय उन्हें गाड़ी से उड़ती धूल मिटी से गुजराना होता है । लोगो ने बताया कि अधिकतर परेशानी बरसात के समय होती है किउ की सड़क पर बड़े बड़े गढ़ो में पानी भरा रहता है ऐसे में उन्हें पैदल चलना में काफी परेशानी रहती है ।

उन्होंने बताया कि यदि कुंजा मतरालियो के केनाल व सुदर्शन कलोनी के सड़क की हालत यदि ठीक नही की तो वो लोकसभा चुनाओ का बहिष्कार किया जाएगा । वही कुंजा मतरालियो की प्रधान शिक्षा देवी ने बताया कि इस सड़क का कार्य मनरेगा के द्वारा किया जा रहा है लेकिन सीमेंट न मिलने पर सड़क का कार्य रुका हुवा । इस बारे मे विकास खण्ड कार्यालय को भी ससुचित कर दिया है ।

क्या कहना है विकास खण्ड अधिकारी पांवटा साहिब का ।
विकास खण्ड अधिकारी पांवटा के गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि सीमेंट की सप्लाई नही मिल पाना से यह समस्या आई है । जिसकी बजह से कई पँचायत का कार्य रुका हुवा है । एक सप्ताह के अंदर समस्या का निपटारा किया जाएगा।

Read Previous

हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर कुल्हाल के पास दो मोटरसाइकिल के टकराने से विदेशी पर्यटक सहित दो लोग घायल।

Read Next

खोदरी माजरी के किलोड़ में युवक टोंस नदी में डूबा/ एसडीएम व डीएसपी समेत अधिकारी सोमवार को मौके पर डटे रहे। उत्तराखंड से दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा था युवक।

error: Content is protected !!