न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी ख़बर
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में प्रतिभाओं की कमी नही है। एक से बढ़कर एक प्रतिभा छिपी हुई है। उन्हीं में से एक प्रतिभाशाली बेटी अपने लक्ष्य की प्राप्ति को ऊंची उड़ान भरने के लिए बेताब है। इसके लिए बहुत कम समय मे मुंबई तक कि अभिनय में उड़ान भर ली है। छोटी से नगरी से महानगर की के शुरू हुए सफर में कई उतार, चढ़ाव, कई पड़ाव, चुनौती व अड़चनों से आगे बढ़ते हुए पांवटा की इस बेटी ने अपना मुकाम खुद अपने दम पर हासिल करने की ज़िद्द पकड़ ली है। जिसके अब सार्थक परिणाम भी नजर आने लगे है। उसी उभरती प्रतिभा का नाम है शीतल।
न्यूज पोर्टल्स- सबकी ख़बर से विशेष बातचीत में शीतल ने कहा कि अभी मिली सफलता तो शुरुआत भर है। मंजिल को हासिल करने का जज़्बा है। अपने परिजनों संजय कुमार व राणों, नगर परिषद कमेटी की पार्षद हरविंदर कौर व सीए वीरेंद्र भाटिया समेत कई लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। जिससे तमाम बाधाओं को दूर करते हुए आगे बढ़ रही है। मॉडलिंग व टीवी सीरियलों शक्ति, तेरी गालियां, दिव्य दृष्टि समेत काफी कम समय मे कुछ बेहतर रोल किये है। कई चैनेलों के सीरियल व सांग्स में रोल किया है। चर्चित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की नई फिल्म छिछोरे में भी शीतल काम कर रही है। इसके बाद वेब सीरीज यूपी वाले भैयाजी में तो शीतल मुख्य भूमिका कर रही है। शीतल ने कहा कि ।
पावटा के बीकेडी स्कूल में 12वीं परीक्षा पास की है। शीतल ने कहा कि परिजनों व गुरु की नगरी का नाम रोशन करने की मन में तम्मन्ना है। कॅरियर के शुरुआती दौर में 2014 में डांसिंग स्टार में टॉप सिक्स में रही रही। एक्टिंग , मॉडलिंग व डांसिंग के क्षेत्र में रुचि रही है। पहली फ़िल्म गंगा संग रविदास अभी रिलीज़ नही हुई है। जूनियर अर्टसिस्ट के रूप में एमबी-25, रजनीकांत की पिता फ़िल्म में छोटी से भूमिका कर चुकी है। शीतल ने न्यूज पोर्टल्स को बताया कि मुम्बई में गुरु की नगरी में पांव जमा व सफलता हासिल करने को प्रयासरत है। अपने परिजनों को कुछ खास तोहफा देना चाहती है। जिसका खुलासा आने वाले समय मे ही कर सकूँगी।
Recent Comments