न्यूज़पोर्टल्स- सबकी खबर
जिला एसआईयू टीम ने पांवटा में 1.18 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर अवैध नशे के अड्डों व संदिग्ध लोगों पर टीम नजर रख रही थी। बुधवार को टीम को सफलता हासिल हुई। पांवटा थाना पुलिस टीम इस मामले की गहनता से जांच करेगी।
काफी अर्से से पांवटा क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार पनपने की शिकायत मिल रही थी। जिसमे कहा जा रहा था कि युवाओं को नशे की चोरी छिपे खेप पहुंचाई जा रही है। बुधवार को नाहन सेे एसआईयू टीम पांवटा साहिब पहुँची। एक मोबाइल मरम्मत की शॉप पर काम करने वाले यूपी का एक युवक स्मैक बैचने की भी सूचना थी। जिसके बाद एसआईयू की टीम मोबाइल की दुकान पर
पहुंची। संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई। उतर प्रदेश के सहारनपुर निवासी जीशान पुत्र इशाक के बैग से 1.18 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांवटा थाना पुलिस टीम मामले की आगामी जांच करेगी। युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।
उधर, डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा की एक युवक को स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Recent Comments