न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत 28वा खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें कुल 18 खाने 6 बड़ी मशीनीकृत व 12 अर्ध मशीनीकृत खाने भाग ले रही हैं । जिसका निरीक्षण दो विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। जिसमें वरिष्ठ खान अभियंता , वरिष्ठ भूवैज्ञानिक और वरिष्ठ खान प्रवन्धक होंगें I खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के दौरान टीमों द्वारा खानों का विस्तृत निरीक्षण होगा। खानों को 10 महत्वपूर्ण वर्गों में आँका जायेगा। भिन्न भिन्न श्रेणियों में निरीक्षण के बाद एक उच्च मूल्यांकन समिती द्वारा अंकों के आधार पर पुरस्कार के लिए अंतिम निर्णय लिया जायेगा।
रविवार को पांवटा साहिब के स्थानीय यमुना होटल में दोनों टीमों ने अधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने निरीक्षण की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की। अधिकारी शकलानी व मीत सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखा कर निरीक्षण करने वाली टीमों को रवाना किया। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक होंगें । मुख्य कार्यक्रम को अल्ट्रा टेक सीमेंट द्वारा प्रायोजित किया गया है ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सकलानी, अमित दुबे ,आरपी तिवारी, सिरमौर माइन संघ अध्यक्ष मीत सिंह ठाकुर, चंद्रकांत, जगदीश आनंद, कपिला आनंद, तपेंद्र सिंह ठाकुर, अरुण ग्रोवर, महेश वर्मा, राम चौधरी, एके छावड़ा, डीके सिंह ,केएन पाँटा व जगदीश शर्मा उपस्थित रहे।
Recent Comments