न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
रविवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस दौरान 29 परिवारों ने भाजपा का दामन थाम लिया है
मीडिया प्रभारी पूरन ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में शिलाई के पूर्व विधायक स्वर्गीय जगत सिंह नेगी के परिवार कि भाजपा में घर वापसी हुई। पूर्व विधायक के पुत्र राजेन्द्र नेगी सहित 29 परिवारों का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने पार्टी में स्वागत किया ।
भाजपा में शामिल परिवार इस प्रकार है।ग्रामपंचायत हलाह के गुडुई से बहादुर सिंह , केवल राम , गंगा राम, प्रदीप कुमार, उदय सिंह, मकराना से मोहर सिंह, गुद्दी मानपुर से पूर्व प्रधान अतर सिंह, इन्द्र सिंह, विपिन कुमार, दिनेश कुमार, मटियाना से गीता राम,कांडो दूँगाना से शान्ति राम कपूर, माशु से खुशी राम, बांदली से चतर सिंह डिमेदार, जामना से गंगा राम, जीत सिंह, शठोर से उदय राम, बकरास से शुपा राम पूर्व उप प्रदान, कुंदन सिंह पूर्व प्रधान, राजेन्द्र सिंह, भाव सिंह, धर्म सिंह, हुकम सिंह, बाबू राम, अनिल सिंह, दलीप सिंह , मदन सिंह व गट्टू राम ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा ने कहा कि बढ़ते भाजपा के परिवार से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। शिलाई से भाजपा नेता व पूर्व विधायक बलदेव तोमर के
नेतृत्व में शिमला सीट से प्रत्याशी सुरेश कश्यप को बढ़त दिलाने को पार्टी के सभी कार्यकर्ता कृतसंकल्प हैं।
Recent Comments