पोंटा साहिब के आदर्श कन्या राजकीय वरिष्ठ पाठशाला में जिला स्तरीय राष्टीय विज्ञान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय में राष्टीय विज्ञानं दिवस में मुख्यथिति जिले उप शिक्षा निर्देशक विपिन शर्मा रहे। कन्या राजकीय पाठशाला के प्रांगण में मुख्यथिति का जोरदार स्वागत किया गया, ततपशचात मुख्यथिति को कन्या पाठशाला की छात्राओं द्वारा विज्ञान की पर्दशनी से रुभ रुभ कराया गया । उसके बाद कन्या राजिकय पाठशाला द्वारा नुकड़ नाटक के द्वारा विज्ञान की उपलब्धियों को मुख्यथिति व छात्रओं को समक्ष पेश किया गया । इसके बाद कार्यक्रम में कई छात्रों द्वारा प्रश्नोत्तरी रखी गई जिसका जब प्रवक्ता राकेश बंसल द्वारा बखूबी से कन्याओं के समक्ष दिए। इसके बाद जिले के शिक्षा निर्देशक को प्रधानचार्य रविन्द्र कुमार एवं सभी विज्ञान के अध्यपको द्वारा चिन्ह स्मृति से समानित किया गया ।
उसके बाद जिले के शिक्षा निर्देशक विपिन कुमार ने विज्ञान के दीर्ष्टि कोण से आदर्श कन्याओं को सबसे आगे कहा और कहा कि कन्याओं को हमेशा विज्ञान के क्षेत्र में आगे रहे वह अपने प्रतिभव को दबाए नही बल्कि हमेशा आगे रहे उसके लिये आपके साथ हमेशा अध्यापक आपके साथ ही वही विज्ञान के आधुनिक क्षेत्र में कन्याओं को विज्ञान भिन्न भिन्न से अवगत कराया गया । वही उपनिर्देशक ने कहा कि विज्ञान के आधुनिक में विज्ञान का दुरुपयोग गलत न करे । इसका उपयोग हमेशा अछे कार्य के लिये प्रयोग करे ।वही इस मौके मर शिक्षा निर्देशक ने कन्याओं को मूल सूत्र दिए जिसमें की शिक्षा के क्षेत्र में आगे अछे रास्ते पर ले जाएंगे । इस अवसर पर मुख्यथिति ने बचो को जीवन मे विज्ञानिक दीर्ष्टि कोण से आगे बहने के लिये प्रेरित किया । अंत में शिक्षा निर्देशक द्वारा आदर्श कन्या उनको क्लास में आए प्रथम और द्वितीय कन्याओं को नवाजा गया। इस मौके पर आदर्श कन्या वरिष्ठ पाठशाला के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, अजय शर्मा,अबुन खान,राकेश बंसल,सोना देवी,दीपक जिंदल,मनीष ठाकुर,प्रतिभा,व विभिन्न विद्याल से आये अध्यापक मौजूद रहे ।
Recent Comments