न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय केंद्र तारुवाला में बद्रीपुर पंचायत के प्रधान रामलाल शर्मा ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त में कॉपी, किताबें, स्कूल सामग्री आदि भेंट की। विद्यालय के सीएचटी संतराम सहित अन्य स्टाफ ने इस पुनीत कार्य के लिए प्रधान का धन्यवाद किया।
सीएचटी तारूवाला ने बताया कि विकास खंड की ग्राम पंचायत बद्रीपुर के प्रधान रामलाल शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय केंद्र तारूवाला के सभी बच्चों को निशुल्क कॉपी-किताबें एवं अन्य जरूरी सामग्री वितरित की गई। इस पर स्कूल सीएसटी, अध्यापक तरुण सैनी, मदन शर्मा, कुसुम लता व सीमा आदि ने पंचायत के प्रधान रामलाल शर्मा का धन्यवाद किया ।
इससे पहले प्रधान रामलाल ने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वह रोजाना स्कूल जाएं। क्योंकि शिक्षा के बगैर मानव का जीवन ही कुछ नहीं है । स्कूल जाने संबंधी जो भी बच्चो की जरूरत होगी, उसे पूरी करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बच्चों को नशा एवं अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई । हर बच्चा स्कूल जा कर शिक्षित बने यही हमारा आह्वान है। बच्चे ही आने वाले समय में देश व प्रदेश का उज्ज्वल भविष्य है। लेकिन शिक्षा के बगैर हर बात अधूरी सी ही है। इस अवसर पर स्कूल अध्यापक स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावक उपस्थित है।
Recent Comments