उपमंडल पोंटा साहिब एक औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर सैकड़ों उद्योगों स्थापित किये हुवे है ।औद्योगिक क्षेत्र पोंटा साहिब में भी बीवीएन की तरह पोंटा साहिब में भी अलग से पुलिस जिला बनाए जाने की मांग उठने काफी समय से उठ रही है। पोंटा साहिब की सभी सामाजिक संस्थाओं समेत बुद्धिजीवी वर्ग का मानना है कि अब समय की जरूरत है कि पोंटा साहिब में भी एसपी बैठे । वैसे भी जिला सिरमौर में सबसे ज्यादा मामला पुलिस थाना उपमंडल पोंटा में ही सामने आते हैं और इसी कारण जिला सिरमौर के एसपी को पोंटा आना ही पड़ता है ।गौरतलब हो कि पौंटा साहिब में अक्सर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।स्टाफ के अभाव में यहां पर क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है ।
जानकारी के मुताबिक पोंटा साहिब एक औद्योगिक नगर के रूप में भी दिनोंदिन विकसित हो रहा है यहां पर लगातार प्रवासी मजदूरों को का आना जारी है इसकी आड़ में कुछ गुंडा तत्वों और क्रिमिनल भी पहुंच रहे हैं। यहां पर आए दिन चोरी लूटपाट और डकैती के मामले सामने आ रहे हैं से चेनस्कैन तो हर दूसरे तीसरे दिन हो रही है इसलिए 3 माह के आंकड़े पर नजर डालें तो जिला के अन्य पुलिस उपमंडल में मिलकर भी उतने क्रिमिनल मामले सामने आए हैं ।जितने अकेले पोंटा साहिब में आए हैं ।वैसे भी पुलिस उपमंडल की ज्यादातर सीमा पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से मिलती है जिसमें पांच से लेकर आठ तक का लंबा और विस्तृत धारा है वहीं मौजूदा लोग शोभाराम, सुखराम, अमर सिंह, बलदेव कुमार, परमजीत सोढ़ी, विपन चौधरी , कल्याण सिंह, प्रवेश शर्मा, सतीश कुमार आदि का कहना है कि इस समय पुर प्रदेश में 13 पुलिस क्षेत्र और बीवीएन होने के कारण सरकार ने वहां पर 13 वा पुलिस जिला खुला है जहां पर अलग से एसपी बैठते हैं। इसी तर्ज पर पोटा साहिब में भी अलग से पुलिस जिला होना चाहिए ताकि क्राइम पर अंकुश लगाने में सहायता मिल सके और इस प्रकार की घटनाओं को रोका जाए उधर इस बारे में पौंटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी का कहना है कि पोंटा साहिब में पुलिस जिला समय की जरूरत है इस बारे सरकार के समक्ष मामला उठाया जाएगा और मांग की जाएगी कि पोंटा साहिब में सिरमौर के नए एसपी अजय कृष्ण शर्मा का कहना है कि अपने कार्यकाल में वह पांवटा साहिब को की कमी महसूस नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ी तो खुद सप्ताह में 2 दिन पावटा साहिब में बैठेंगे
Recent Comments