न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
पांवटा साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी क्रिकेट टूर्नामेंट भागनी साहिब में आयोजित हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता में अंतिम मुकाबला भंगानी इलेवन और महादेव किशनपुरा के बीच में खेला गया। भंगानी टीम ने फाइनल में 30 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।फाइनल में भंगानी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले खेलते हुए भागनी ने 20 ओवर में 147 का स्कोर बनाया। जिसमें रोहित ने सर्वाधिक 51 रन देवेंद्र ने 30 रन कुलदीप में 26 रन गौरव ने 19 रन शुभम और हनी ने 11 – 11 रनों का योगदान दिया। महादेव इलेवन की तरफ से लकी ने तीन विकेट,ओर मोहाली रावत ने 4 विकेट चटकाए। बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी महादेव -11 की पूरी टीम 117 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसमें पंकज 26, मोहसिन 21 व गोगा ने 20 रनों का योगदान रहा। भागनी के रोहित को मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया।
प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर अमित को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया ।प्रतियोगिता के समापन समारोह में भगानी पंचायत के उपप्रधान पृथ्वी चंद ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। पृथ्वी चंद ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरुस्कार व क्रिकेट की व्हाइट किट प्रदान की। बता दे, ये प्रतियोगीता नशा भगाओ खेल बढ़ाओ के तेहत् करवाया गया।
इस मौके प्रधान पृथ्वी चंद, एकता की जंग प्रधान मासूम अली, रंगीलाल सचिव भगानी धनवीर, रफीक अहमद, कुलदीप, अरविंद, दीप चंद, अनिल, अजय, सौरव, अमित, बलदेव, आलमगीर, सोनु, कुर्शीद, रोहित व मोहब्बत अली उपस्थित रहे।
Recent Comments