न्यूज पोर्टलस:सबकी खबर
मंगलवार को चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ऊंचाई पर स्थित रूणहुकोठी पंचायत के साथ लगते सामरा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल के साथ रैत नाला में अचानक ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे आ गिरा। फिर सड़क को मलबे के ढेेेर में तब्दील करते हुए आगे चिरचिंड नदी मेें जा गिरा। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय बच्चे स्कूल से छुट्टी कर घर जा रहे थे। हादसे में बच्चे बाल-बाल बचे प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल रहे।
शिक्षक देशराज(जेबीटी) कहते हैं की ग्लेशियर का दृश्य बेहद डरावना था। अगर इसकी चपेट में कोई भी आ जाता तो बचना ही मुश्किल हो जाता।
वहीं, ग्राम पंचायत रूणहुकोठी की प्रधान सुरेखा देवी ने कहा कि इस ग्लेशियर में जान माल की कोई क्षति नही हुई है। लेकिन, रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद अब, ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आने जाने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है। सभी ग्रामीण अपने अपने कुल देवी- देवताओं का भी धन्यवाद कर रहे हैं। की, ग्लेशियर से कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है।
Recent Comments