न्यूज़ पोर्टल्स -सबकी खबर
विकास खंड पांवटा के माजरा बाजार में पार्किंग की बड़ी समस्या उभर रही है । यह जमवाड़ा माजरा के मुख्य बाजार माजरा की दुकानों, गलियों व सड़कों पर अवैध पार्किंग लगा रहता है। जिसके कारण माजरा के बाजार के व्यापारी, ग्रामीण एवं आम लोगों को आने जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था । इस समस्या को दूर करने के लिए माजरा में शनिवार को सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से एक बैठक आयोजित हुई । यह बैठक माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे रोड़ सेफ्टी क्लब ने माजरा बाजार से अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाने की हामी भरी है। क्लब अध्यक्ष भजन चौधरी ने बाजार में आम राहगिरो को आने जाने वाली समस्या को दोहराते हुए कहा कि माजरा बाजार में अवैध पार्किंग नही होगी। जहां अवैध जमवाड़ा होगा उस पर अंकुश लगाकर उस सड़क को बहाल का खुला और चौदह रखा जाएगा।
खासकर उन लोगों को चेतावनी दी जाती है जो अपने यहाँ कुछ लोग वाहन बजार मे वाहन को बैंक, डाक, बाजार आदि काम से अपने वाहनों को लबेँ समय तक एक ही जगह खड़ा कर छोड़ जाते है। जिससे बाजार मे आये दिन जाम की घटनाएं बढ़ जाती है।
माजरा थाना के एसएचओ ने इस समस्या को देखते हुवे शीघ्र ही एक बैठक माजरा व्यापारियों के साथ करने को कहा, ताकि अवैध पार्किंग का समाधान निकल पाए। इस अवसर पर बैठक मे रोड सेफ्टी कलब अध्यक्ष भजन चौधरी, राजेश तोमर, सोढी सिहँ, भारत भूषण, पंचराम, नंदीम आशिक अली, सेवा सिहँ, यातायात पुलिस दिनेश कुमार, तेजेदँर सिह, माम राज आदी लोग उपस्थित रहे |
Recent Comments