न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मिश्रवाला में शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ने व केश लुटने का प्रयास करने वाला एक शातिर पुलिस टीम ने दबोच लिया है। अदालत में पेश करने पर आरोपी को 5 दिनों का पुलिस रिमांड मिला है।
मिश्रवाला में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ने के प्रयास वाला शातिर फिरोज अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी भगवानपुर के खिलाफ माजरा पुलिस ने मामला दर्ज किया गया। जांच टीम ने एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब हो कि बैंक
शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शुक्रवार देर रात को जब मिश्रवाला में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में आरोपी ने एटीएम के साथ तोडफ़ोड़ करने लग गये तो इसकी जानकारी सर्विलांस टीम बम्बई को मिली।उन्होंने तुरंत शाखा प्रबंधक को सूचना दी। शाखा प्रबंधन मनोज तिवारी ने पुलिस को शिकायत की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गये। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा की एटीएम के साथ तोडफ़ोड़ की गई है। लेकिन बदमाश एटीएम से पैसे नहीं निकाल पाये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी फिरोज अली को उसके घर से गिरफ्तार कर सोमवार को पांवटा कोर्ट में पेश किया गया जहां पर आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, मामले की पुष्टि पांवटा डीपी सोमदत्त की ओर कहा कि एटीएम को तोड़ने वाला आरोपी फिरोज अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर उसे लिया है आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
Recent Comments