न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
सतौन शिक्षा खण्ड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय पुड़ला में भूकम्प से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बच्चों ने मॉक ड्रिल के द्वारा जाना की भूकम्प जैसी आपदा के आने पर हमें क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए।
इस मॉक ड्रिल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यह सीखाना था कि आपदा के समय स्वयं की तथा दूसरों की मदद किस प्रकार कर सकते है।
विद्यालय प्रभारी ने बच्चों को 4 अप्रेल 1905 में काँगड़ा में आये शक्तिशाली भूकम्प के बारे में भी बताया। साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार आपदा पूर्व हम अपनी तैयारियों से आपदा के समय होने वाले जान माल के नुकसान को कम कर सकते है।
Recent Comments