न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी ख़बर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिम्बी में राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय आवासीय शिविर का आगाज हो चुका है। इस शिविर में एनएसएस के 30 स्वयंसेवी ने भाग ले रहे हैं। शिविर का शुभारंभ पाठशाला के प्रधानाचार्य सुशील राणा ने किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिम्बी के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों को एनएसएस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वॉलिंटियर को शिविर के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी। 7 दिवसीय शिविर 25 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान अलग-अलग विभागों से व्यक्तियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए आमंत्रित भी किया गया है।
दूसरे, दिन पाठशाला में प्रातः कालीन सभा में सबसे पहले हवन किया गया। जिसमें स्टाफ के साथ छात्रों ने भी भाग लिया। इसके बाद एनएसएस के छात्रो ने दिन का कार्य शुरू किया। जिसमें छात्रो को अलग-अलग समूह में बांटा गया। उन्हें उत्तरदायित्व दिया गया । योजना कार्य में छात्रों ने शौचालय व पानी की टंकी सफाई व पाठशाला के साथ लगते रास्ते को भी साफ किया । शैक्षणिक सत्र पाठशाला के प्रवक्ता रमेश चौहान ने छात्रों को समाज सेवा के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की ।
Recent Comments