न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाविद्यालय पांवटा साहिब में वीरवार को कैरियर गाइडेंस सेल व संगीत विभाग दवरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ सरोज घोष ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद पांवटा कॉलेज
की प्राचार्या प्रो. देविंदर गुप्ता ने मुख्य अतिथि व मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान संगीत के प्रो. डॉ देवराज शर्मा व प्रो. किरण बाला ने कार्यक्रम में प्रस्तुति व सभी मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कालेज स्टूडेंट्स ने भी संगीत के विषय पर अपने विचाररखे व् रंगा रंग कार्यक्रमों की बहतरीन प्रस्तुति दी |
मुख्याथिति संगीत विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की प्रोफ़ेसर डॉ सरोज घोष ने अपने संबोधन में कहा की संगीत एक अराधना है। इसमें रोजगार के क्षेत्र में भी बहुत ज्यादा संभावनाएं है। बेहतरीन संगीत हमारे मन व् मष्तिष्क को तरोताजा कर देता हे | इसके माध्यम से निजी क्षेत्र में भी रोजगार उपलब्ध हो सकते है। उन्होंने कहा की संगीत से आप फिल्म इंडस्ट्री में भी जा सकते है। गीत संगीत व अभिनय समेत शिक्षा को गंभीरता से ले। उन्होंने संगीत विषय पर स्टूडेंट्स को अपने अनुभव के बारें में भी बताया और कई टिप्स भी दिये।
इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या देविंदर गुप्ता, प्रो. रामलाल तोमर, पांवटा कॉलेज में रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. जगदीश चौहान, प्रोफेसर अरूणदीप चौधरी, प्रोफेसर दीपा चौहान, देवराज शर्मा, सन्दीप बत्रा, उषा जोशी, दीपाली शर्मा, रीना पंवार, रजनीश व दीपक चौहान व रविता चौहान समेत कॉलेज स्टॉफ आदि मौजूद थे।
Recent Comments