न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
शिलाई विधानसभा के दोनों मंडलों की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता शिलाई मण्डल अध्यक्ष सीता राम शर्मा जी ने की,बैठक में शिलाई विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे! बैठक में उनके साथ शिलाई प्रभारी सुधीर आज़ाद, प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी सचिव व प्रशिक्षक अनीन्दर सिंह कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष मामराज ठाकुर उपस्थित रहे!
बैठक में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई जिसमें ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार कर्नल धनी राम शांडिल को विजय बनानेके लिय बूथ स्तर तक कार्य करने के आदेश दिए !
चौहान ने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र मे संयोजित न्याय योजना देश के लिए मील का पथर साबित होगी , केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही कांग्रेस सबसे गरीब परिवारों को सालाना 72,000 रुपए न्यूनतम आय के तहत देगी इस योजना को न्यूनतम आय योजना (न्याय योजना ) का नाम दिया गया है । उन्होंने कहा कि पिछले पाँच वर्षों में केंद्र सरकार ने केवल जनता का शोषण किया है , बेरोजगारों को 2 करोड़ नौकरियों का वादा करके बेरोजगार युवाओं की भावनाओं से खेलते रहे और इस चुनाव में चुनावी मुद्दा ही बदल दिया गया है , सरकार अपने स्व्यम के आंकड़े को झुठला रही है देश मे बेरोजगारी कि दर बढ़ती जा रही है और युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए मुद्दे बदले जा रहे हैं ।
शिलाई प्रभारी सुधीर आजाद ,प्रदेश सचिव व ट्रेनर अनिन्दर सिंह शिलाई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीता राम शर्मा व कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष मामराज ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश मे भाजपा शासित केंद्र सरकार के कार्यकाल में संवेधानिक संस्थाएं कमजोर हुईं हैं , प्रदेश सरकार भी पिछले ढेढ वर्ष में केवल कांग्रेस सरकार दावरा किए गए कार्यों के फ़ीते काट रहीं हैं सारे विकास कार्य ठप पड़ें हैं ।
Recent Comments