न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
ग्राम पंचायत कुंजा मतरालियों में शिव मंदिर में चोरी की वारदात के आरोपी को अदालत में पेश किया गया। आरोपी को 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला। शुक्रवार रात को मंदिर के गेट व दरवाजे के ताला तोड़ चोर ने मंदिर से मूर्तिया व पंच धातुओं की घंटियां उड़ाई थी।
शिव मंदिर के पुजारी ने इसकी थाना पांवटा में रिपोर्ट करवाई थी। जांच टीम ने चंद घंटों में ही आरोपी को दबोच लिया।
रविवार को धौलाकुआं निवासी आरोपी विकास कुमार पुत्र श्याम लाल को अदालत में पेश किया। शुरुआती जांच में आरोपी नशेड़ी है। कुंजा पंचायत के शिव मंदिर से शुक्रवार रात को चोरी की वारदात को कबूल लिया है। मंदिर से श्री गणेश भगवान व माता लक्ष्मीजी की 2 मूर्तियां व 2 घंटियां चुराई थी।नशनिवार को पातलियो-बतामण्डी के समीप एक कबाड़ी की दुकान में चोरी की मूर्तियों व घंटियों को बेचने के प्रयास भी किया। लोगों को नशेड़ी पर संदेह हुआ तो, पुलिस को सूचित किया।
उधर, एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने पुष्टि की है। कुंजा शिव मंदिर में चोरी मामले का आरोपी को 3 दिनों का पुलिस रिमांड मिला है।आरोपी विकास कुमार से पूछताछ की जा रही है।
Recent Comments