पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक से रामपुरघाट की सड़क बदहाल है|जो की लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है। सड़क की टारिंग न होने से सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है। औधोगिक क्षेत्र होने के चलते दिनभर छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। ओवर लोडिड वाहनों के गुजरने के लिए भी केवल यही टूट-फुट मार्ग है।जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।इस मार्ग पर शेक्षणिक सस्थान ,औधोगिक इकाईयों व् क्रेशर यूनिट्स के लिए चलने वाले वहानो पर भी खूब मार पड़ती है |
वही पांवटा साहिब के स्थानीय निवासी मुकेश आर्य, चत्तर सिंह, अजय शर्मा, राहुल, हरीश, समीर, प्रवीण, अंकित व जतिन ने बताया कि देवीनगर पेट्रोल पंप, कुंजा, मतरालियों एवं औधोगिक क्षेत्र के निकट सड़क की हालात बेहद खराब पड़ी है।ऐसे में भारी वाहनों के अनियंत्रित होने का खतरा रहता है। वही सड़क के दाएं-बाएं स्थापित सैंकड़ों मकानों व दुकानों में दिनभर धूल- मिट्टी उड़ती रहती है। जिससे कई प्रकार की बीमारी फैलने का डर रहता है। ईंट, बजरी, पत्थर आदि सामग्री ढोने वाले वाहनों का दिन भर आवागमन रहता है। ऊबड़ खाबड़ धूल भरी एवं गड्डो में तबदील सड़क पर वाहनों के कारण आये दी जाम भी लगते है।राहगीरों को अक्सर हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है। क्षेत्र के लोगों ने लोनिवि से जल्द से जल्द इस संपर्क सड़क की हालत सुधारने की मांग उठाई।
उधर, लोनिवि के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने कहा कि इस मार्ग पर पुलिया तैयार की जा रही है। कुछ जगह सड़क खराब है उसे भी जल्द ठीक करवा दिया जाएगा ।
Recent Comments