न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमण्डल पांवटा साहिब के होनहार 27 वर्षीय आशीष चौहान ने एचएएस की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है । सोमवार को हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा जारी किए गए एचएएस की अलाइड की परीक्षा में आशीष को महेनत की सफलता मिली है। आशीष का चयन ईटीओ के पद पर हुआ है। पांचवी तक नौहराधार में पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई आशीष ने गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब से की।
वीआईटी यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साईंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी की।अहम बात यह है कि तीन मर्तबा यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की, लेकिन मेन्स में सफलता नहीं मिली। इसके अलावा एचएएस में भी चौथा प्रयास था। करीब चार साल से पढ़ाई में दिन-रात एक कर रहे आशीष का सफलता न मिलने पर भी मनोबल नहीं टूटा। मूलतः नौहराधार के रहने वाले आशीष के पिता रघुवीर चौहान इस समय शिमला में को-ऑपरेटिव बैंक में एजीएम के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता आशा चौहान फिमेल हेल्थ वर्कर हैं।
न्यूज पोर्टल्स- सबकी ख़बर से बातचीत में आशीष ने माना कि कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलती है। कभी भी जीवन मे हार नहीं माननी चाहिए। क्योंकि हार के आगे बल ही जीत है। आशीष चौहान ने कहा कि लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण करना रहा है।
रोज 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते हैं। परिवार के नजदीकी यशपाल राणा, टीआर पराशर, रामभज चौहान, राजेन्द्र भट्ट व शांति देवी ने कहा कि आशीष शुरू से ही मेधावी रहा है। इस युवा की सफलता को, अभी भी कैरियर की शुरूआत ही माना जा रहा है। आशीष की सफलता पर पर शुभकामनाएं देते है। एक दिन जुझारू युवा को उसकी तय लक्ष्य की मंजिल जरूर मिलेग।
Recent Comments