न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
335वां होली मेले में शुरू होते ही झूलो के मनमाने टिकट रेट वसूली जा रही है। नगर परिषद ने तो रेट तय कर दिए थे। लेकिन ठेकेदार
मेले में मनमर्जी से झूलो के दाम वसूले रहे है । ऐतिहासिक होली मेला पांवटा साहिब में इस बार कई झूले लगे हुये है। लेकिन झूले संचालक लोगों से टिकटों के निरधारित दरों से अधिक रूपये वसूल कर लोगों की खूब जेब काट कर चूना लगा रहे है।
पांवटा नगर परिषद ने झूले के टिकटों के दरों को पहले ही निर्धारित किया हुआ है। जिसमें छोटा झूला के 20 रूपये, बड़ा झूले, किस्ती के 40 रूपये व केवल रैन्जर झूले का 50 रूपये निर्धारित किया हुआ है। जबकी बच्चों के झूले के 20 रूपये है।लेकिन मेले में झूला संचालक किस्ती व बडा झूला के 40 की जगह 50 रूपये ले रहे है और बच्चों के झूले के 20 रूपये की जगह 30 रूपये लोगों से वसूले जा रहे है शुक्रवार ओर शनिवार को पांवटा साहिब के होली मेले में लगे झूले के लोगों से टिकटों के दाम मनमर्जी से वसूले जा रहे है। लेकिन पांवटा के नगरपरिषद का इस और उदासीन रविया सामने आ रहा है। नगर परिषद ने मेला स्थल पर पुलिस बूथ के पास दरों का बैनर लगाया हुआ था लेकिन वह भी वहां से गायब है। लेकिन नगर परिषद का अभी तक इस उदासीन रविया सामने आया है।
उधर, पांवटा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया की झूले के टिकटों की दरें निर्धारित किया गया है।।अगर टिकट के अधिक पैसे लिये जा रहे है, तो इस पर कारवाई की जायेगी।
Recent Comments