न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
पांवटा साहिब में होली मेला पर विशाल दंगल आयोजित हुआ। दंगल में पंजाब के रिम्पू पहलवान ने माली पर कब्जा जमाया। खिताबी जंग में दिल्ली के मोनू को धूल चटाई। विजेता रहे रिम्पू पहलवान को 21 हजार ईनाम राशि व माली तथा उपविजेता मोनू को दंगल में हरियाणा के युवा महिला पहलवानों भी कुश्ती में दमख़म दिखाया। जिससे दर्शकों ने खूब सराहा।
पांवटा नगर परिषद कमेटी ने आयोजन करवाया। पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम पावटा लायक राम वर्मा ने विजेताओं को इनाम बांटे। आयोजन सीमित सदस्यों बारूराम शर्मा व ललित गोयल ने कहा कि पंजाब लुधियाना के विजेता रिम्पी पहलवान व दिल्ली के उपविजेता रहे मोनू पहलवान की बीच कड़ा मुकाबला हुआ।
पबुधवार को हुए दंगल में हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उतर प्रदेश व उत्तराखंड के पहलवानों ने भाग लिया। दमखम दिखाया। दंगल देखने के लिए हजारों दर्शक पहुंचे। जिस को जहाँ जगह मिल रही थी, वही से टिकटिकी लगाय बैठे रहे।
पहले, सेमीफाइनल में दिल्ली के मोनू ने कैथल के शेखर को हराया। दूसरे, सेमीफाइनल रिम्पी व काजा में जंग हुई। पंजाब लुधियाना के रिम्पी विजयी रहते बुरे फाइनल में जगह पक्की की। खिताबी मुकाबले में पंजाब लुधियाना के रिम्पी ने दिल्ली के मोनू को हरा कर माली जीत ली।
इस दौरान डीएसपी पांवटा सोमदत्त, कल्याण सिंह, मीत सिंह ठाकुर, जालम सिंह फौजी, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष पांवटा मियां चत्तर सिंह तोमर, पूबलबीर सिंह, नेतर सिंह चौहान, खुशहाल सिंह, नैन सिंह तोमर, लायक राम, ईओ एसएस नेगी, एसएल मेहता, बारुराम शर्मा, मोहन तोमर, जीवन जोशी, रविन्द्र सिंह, जेई ललित गोयल, कल्याण चौहान, शशी कपूर, राजू, धनवीर व खत्री राम समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Recent Comments