न्यूज पोर्टल्स; सबकी ख़बर
पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्लोबल अकादमी पब्लिक स्कूल पांवटा में विशेष मुहिम शुरू की गई है। जिसमे पर्यावरण सप्ताह के दौरान पौधरोपण करते हुए स्कूली बच्चों को परिजनों के साथ सेल्फी खिंच कर भेजने को कहा गया है। इससे बच्चों में पर्यावरण संरक्षण को दिलचस्पी पैदा हुई हैं। अपने घरों के आसपास परिजनों के साथ बच्चों में पौधरोपण कर सेल्फी खींच कर भेजने का जुनून से पैदा हुआ है।
मंगलवार को पर्यावरण दिवस से पूर्व स्कूल परिसर में पौधरोपण हुआ। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें नारा लेखन , पेंटिग व भाषण प्रतियोगिताएं शामिल हैं । इस अवसर पर स्टॉफ व स्कूली बच्चों ने वृक्षारोपण भी किया गया ।
प्रिंसिपल वन्दना बन्सल ने बताया कि स्कूल का प्रत्येक बच्चा अपने – अपने घर पर एक – एक पौधा लगाएगा। सैल्फी के साथ इसकी सूचना स्कूल को देगा। यह एक मुहिम है जो स्कूल ने आज से शुरू की ।
बुधवार से सभी बच्चों को पौधरोपण की सेल्फ़ी भेजने को कहा गया हैं
इस अवसर पर कमलेश तोमर, तब्बसुम, सुमन ठाकुर, बबीता, रवीना, किरण, रीता कंवर, रितिका, नेहा, पूजा बंसल, मन्जू राठी ,नीलम, अमित धीमान, सपना तथा बबीता चौहान आदि उपस्थित रहे ।
Recent Comments