News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में निर्माणाधीन पार्क के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय हरिजन लीग द्वारा पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजा गया। लीग के प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल कौंडल ने पत्र मे प्रधानमंत्री से उक्त पार्क के लिए एक करोड़ का बजट हिमाचल सरकार से उपलब्ध करवाने की मांग की। पत्र की प्रति जारी करते हुए उन्होंने यहां जारी बयान मे कहा कि, साढ़े 8 बीघा मे बनने वाले इस पार्क मे पर्यावरण संग्रहालय बनाने व सौंदर्यकरण के लिए उक्त बजट की मांग की गई है।
इससे पूर्व 16, जुलाई, 2016 को भी श्री कौंडल द्वारा संगड़ाह मे किंकरी देवी की स्मृती मे भव्य पार्क निर्माण के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा गया था। इस बहुचर्चित पार्क के लिए उपायुक्त सिरमौर द्वारा विभिन्न विभागों से 27 लाख का बजट उपलब्ध करवाया गया है तथा निर्माण अवधि 31, मार्च, 2021 तय की गई थी। पार्क समिति ने विभाग व प्रशासन से जल्द मौजुदा 27 लाख के बजट के मुताबिक उक्त पार्क तैयार करने की अपील भी की। पार्क मे मौजुदा बजट के मुताबिक गजेबो, बैंच, खेल मैदान तथा शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होना शेष है।
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी अब तक तीन बार इस पार्क के निर्माण कार्य का जायजा ले चुके हैं। गौरतलब है कि, वर्ष 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी से संबंधित 50 लाख का सवाल गत अक्टूबर माह में कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया था। कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, वह पंचायत तथा संबधित कर्मचारियों को इसी माह मौजुदा 27 लाख के बजट के मुताबिक पार्क तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके है।
Recent Comments