News portals सबकी खबर
हरियाणा में गुरुवार को प्रदेश में दस और मौतें कोराना मरीजो की हुई । प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 453 नए मामले सामने आए हैं। हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 143, 105 सोनीपत और 89 गुरुग्राम से हैं। इसी के साथ अंबाला में तीन, पलवल में दस नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
इसके अलावा भिवानी में 15, करनाल में 26, पानीपत में 15, रोहतक में सात, हिसार में आठ, नुह में एक, पंचकूला में चार, हिसार आठ, झज्जर में नौ, फतेहाबाद में चार व्यक्ति पॉजिटिव मिले। इसके अलावा सिरसा तीन, कैथल में आठ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बुलेटिन के अनुसार, 455 मरीज ही गुरुवार को ठीक हुए हैं।
पंचकूला में चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 102 हो गया। इनमें से 50 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए। जिला में अभी 52 सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। पंचकूला सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को आए चारों कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। साथ ही इन चारों कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है, ताकि उन्हें भी क्वॉरंटाइन किया जा सके।
इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4887 हो गई है। महामारी फैलने से लेकर अब तक हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 12465 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 198 लोगों की मौत हो चुकी हैऔर 7380 लोग ठीक हो चुके हैं
Recent Comments