News portals-सबकी खबर (ऊना)
उपमंडल बंगाणा में ऑनलाइन पबजी गेम का शौक एसा चड़ा की एक बच्चे ने अपनी मां के पर्स से 10 हजार रुपये की राशि उड़ा डाली। जानकारी देते हुए बच्चे की मां ने बताया कि बच्चा ऑनलाइन स्टडी के बहाने फोन पर पबजी गेम खेलता था।जिस दोस्त के साथ खेलता था, वह उससे पैसों की मांग करता था। धीरे-धीरे मेरे बेटे ने दस हजार रुपये की राशि पबजी गेम को खेलने के चक्कर में अपने दोस्त को दे डाली।
बड़ी बात है कि काफी दिनों तक घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। काफी समय बाद जब मां ने पर्स में पैसे देखे तो उसके होश उड़ गए। इस पर अपने बेटे से रुपये के बारे में पूछताछ की तो काफी मशक्कत के बाद लड़के ने बताया कि रुपये पबजी गेम खेलने के लिए अपने दोस्त को पांच सौ और दो हजार- दो हजार कर दिए हैं। हालांकि बीते 2 सितंबर को भारत सरकार की ओर से पब्जी मोबाइल समेत 118 ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है। परन्तु अभी भी कईयो के फोन में पबजी अभी भी चल रही है
Recent Comments