News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने नाके के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमे एक मोटरसाईकल पर सवार दो व्यक्तियों से 1026 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की।
जानकारी के अनुसार इस मामले को अंजाम देने के लिए एएसआई रामलाल व उनकी टीम वीरेंद्र, अरुण ने एनएच बातापुल से यमुनानगर जाते समय राणा ढाबा के सामने नाका लगा रखा था। इस दौरान एक मोटर साईकिल एचपी 17ए -5985 हीरो हौंडा स्प्लेंडर बहराल की तरफ से आता हुआ नजर आया, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। मोटरसाईकिल को रोककर चालक ने पूछने पर अपना नाम हरजीत सिंह पुत्र प्रितम सिंह व पीछे बैठे व्यक्ति ने दीप चन्द पुत्र सेवादास दोनो निवासी हरिपुर टोहाना पांवटा साहिब बताया। जिनको मोटर साईकिल के कागजात दिखाने को कहा गया तो हरजीत सिंह ने मोटर साईकिल की आरसी चैक करवाई। इस दौरान पुलिस को देखते ही हरजीत सिंह ने अपने हाथ में पकड़े हरे रंग के कैरी बैग को अपने पीछे की तरफ छुपा लिया तथा दीप चन्द ने भी उसी प्रकार अपने हाथ में लिए नीले रंग के कैरी बैग को अपने पीछे की तरफ छुपा लिया।
जिसके बाद पुलिस ने दोनों के पास पकड़ी गई थैली को चैक किया तो दोनो कैरी बैगों के अन्दर दो/दो पारदर्शी लिफाफा में भूरे रंग का बारीक पदार्थ पाया गया। जिस पर दोनो कैरी बैगों को तोला गया तो कुल 1026 ग्राम चूरा पोस्त/भूक्की पाया गया। इस दौरान डीएसपी वीरबहादुर सिंह खुद मौके पर पहुंच गए व दोनों के खिलाफ कार्यवाई की गई।उधर ,डीएसपी पांवटा वीरबहादुर ने बताया की दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Recent Comments