News portals -सबकी खबर ( शिमला )
हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन इस बार जानलेवा बन गया है। मानसून सीजन को अभी तक 20 दिनों का समय भी नहीं हुआ हैं, लेकिन कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ गया हैं, तो वहीं करोड़ों का नुकसान हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात और रविवार को हुई बारिश ने फिर छह लोगों को मौत का ग्रास बनाया है। इनमें एक मौत चंबा, एक हमीरपुर, एक कांगड़ा और तीन मंडी जिला में हुई है। इनके साथ प्रदेश में बारिश से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 89 पहुंच चुका है। वहीं, 118 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच लापता है।
हिमाचल के जिला किन्नौर के निगुलसरी में भू-स्खलन निगरानी प्रणाली ने एक बार फिर से भू-स्खलन होने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग ने 17 और 19 जुलाई को कई क्षेत्रों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 18 जुलाई को कुछ जगह और 20 को मैदानी, निचले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 21 जुलाई को छह जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
Recent Comments