Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 23, 2025

एक माह बाद भी शुरू नहीं हुई 108 एंबुलेंस सेवा ,बीबीसी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सौंप चुके हैं मांग पत्र

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में प्रदेश सरकार की 108 एंबुलेंस सेवा पिछले एक माह से बंद है और ऐसे में क्षेत्र के बीमार व दुर्घटना प्रभावित मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध नहीं हो रहा है। 108 मैनेजमेंट द्वारा हालांकि यहां 26 किलोमीटर दूर हरिपुरधार व ददाहू से एंबुलेंस मुहैया करवाए जाने के दावे किए जा रहे हैं, मगर क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों पर यह दूरी तय करने में एंबुलेंस को 1 घंटे का वक्त लग जाता है। ऐसे में गंभीर मरीजों तथा हादसे का शिकार लोगों की जान बजाने संबंधी राहत कार्य प्रभावित होना तय है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन व सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

जानकारी के अनुसार गत वर्ष विभाग द्वारा हालांकि नाहन, नौहराधार, रोनहाट, बड़ू साहिब तथा ददाहू आदि स्थानों पर नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा चुकी है, मगर में 2 लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी संगड़ाह अस्पताल की इस खटारा गाड़ी की जगह अब तक नहीं एंबुलेंस नहीं दी गई। पंचायत समिति के अध्यक्ष संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने बताया कि, इस बारे गत सप्ताह मुख्यमंत्री को हिमाचल विधानसभा परिसर में मांगपत्र भी सौंपा जा चुका है। वह 108 मैनेजमेंट से भी इस बारे बात कर चुके हैं।

संगड़ाह में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुप्रिया व डॉ मनमीत के अनुसार इस बारे 108 एंबुलेंस संचालन कार्य देख रही कंपनी के अधिकारी ही सही जानकारी दे सकते है। 108 सेवा के पीएम शिमला अभिषेक ने बताया कि, दरअसल संगड़ाह में मौजूद एंबुलेंस दो लाख किलोमीटर की तय दूरी से ज्यादा चल चुकी है, इसलिए इसे बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार से नई गाड़ियां उपलब्ध करवाने की मांग की गई है तथा नई गाड़ियां आने पर ही संगड़ाह में एंबुलेंस सेवा बहाल हो पाएगी।

Read Previous

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर टेरिटोरियल आर्मी में पदोन्नत होकर कैप्टन बने

Read Next

एक साल बाद भी नहीं खुला यूको बैंक एटीएम का ताला ,खाता धारकों को झेलनी पड़ रही है परेशानी

Most Popular

error: Content is protected !!