News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
एक और कोरोना वायरस महामारी के लिए स्वस्थ्य विभाग सतर्क है | वही अस्पताल में मरीजो सेवा देने वाली जीवन दायीनी कहलाने वाली 108 इन दिनों बंद पड़ी हुयी हे | लॉक डाउन अथवा कर्फ्यू के चलते निजी वाहनों की आवाजाही बंद होने तथा संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस के पिछले 6 दिनों से खराब होने से क्षेत्र के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक सीएचसी की 108 एंबुलेंस खराब होने के चलते गर्भवती महिलाओं के लिए इस्तेमाल होने वाली 102 एंबुलेंस को आपातकालीन मरीजों को सेवाएं देने के लिए इस्तेमाल जा रहा है। गौरतलब है कि, संगड़ाह अस्पताल की एक एंबुलेंस गत वर्ष से चालक न होने से खड़े-खड़े खराब हो चुकी है। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत तथा एसडीएम राहुल कुमार के ने कहा कि, इस बारे 108 प्रबंधन तथा संबंधित अधिकारियों से बात की जा चुकी है।
Recent Comments